पोखरी / चमोली । चमोली जिले के पोखरी के गांवों को जोड़ने के लिए वर्ष 2010-11 में लोक निर्माण विभाग ने पोखरी-आली कांडई-लंगासू दस किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन महज कुछ समय बाद ही आधा अधूरा निर्माण कार्य होने के बाद सड़क का कार्य बंद हो गया। जिससे ग्रामीणों को इस सड़क का कोई लाभ मिलता अभी दिख नहीं रहा है। हालांकि विभाग का कहना है कि इस मोटर मार्ग पर कार्य गतिमान है और जैसे ही लाॅक डाउन समाप्त होगा कार्य फिर से शुरू हो जाएगा।
क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता व महाविद्यालय पोखरी के अध्यक्ष अभिषेक बत्र्वाल, माखन सिंह, सुरेंद्र आदि ने बताया कि पोखरी-आली कांडई-लंगासू मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 2010-11 में शुरू हुआ था, पोखरी से लंगासू के लिए चार किमी तथा लंगासू से पोखरी के लिए दो किलोमीटर सड़क काटिंग कार्य कर दिया गया लेकिन बीच में चार किमी सड़क का कंटिंग कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों को कर्णप्रयाग जाने के लिए पोखरी से से 50 किलोमीटर की दूरी तक करनी पड़ती है जबकि इस मोटर मार्ग के निर्माण के बाद ग्रामीण को यह दूरी मात्र 25 किलो मीटर रह जायेगी। उनका कहना है कि इस संबंध में विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुइ्र है। अब सड़क यह आलम है कि इस पेड़ पौध उग आये हैं। दूर-दूर तक सड़क बंजर खेती की तरह दिख रही है। इस मार्ग पर अब पैदल चलना भी ग्रामीणो को संकट भरा बना हुआ है।
क्या कहते है अधिकारी
पोखरी-आलीकांडई-लंगासू मोटर मार्ग दस किमी स्वीकृत है। जिस पर दोनो ओर से कार्य प्रगति पर है। छह किमी मोटर मार्ग बन गया है बीच में चार किमी पर ठेकेदार का बांड बना हुआ है। लाॅक डाउन के कारण कार्य नहीं हो पाया है। जैसे ही लाॅक डाउन समाप्त होगा कार्य शुरू हो जायेगा।
अतुल सांडिल्य, सहायक अभियंता लोनिवि पोखरी, चमोली।
Discussion about this post