posted on : मई 30, 2022 7:14 अपराह्न
कोटद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी रामलाल नायक ने कहा है कि संगठन के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे।रविवार देर शाम को कोटद्वार स्थित एक बारातघर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विधिवत सदस्यता ग्रहण किये हुए और बहुसंख्यक कार्यकर्ता व सदस्यों की राय के आधार पर ही पदाधिकारियों को चुना जायेगा। पार्टी को मजबूती प्रदान करना सभी का दायित्व है।
जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि उनके यहां आने से कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। इससे पहले कोटद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने रामलाल नायक का जोरदार स्वागत किया।बैठक में पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, अमित राज सिंह, प्रवेश रावत, मदन सिंह रावत, सुनील दत्त सेमवाल, शकुंतला चौहान, बलबीर सिंह रावत और पार्षद सूरज कांति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


