posted on : मई 30, 2022 6:45 अपराह्न
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवन्त चौहान द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 30 मई 2022 को अभियुक्त अभिषेक रावत व मयंक बुडाकोटि को 07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शिव मन्दिर घराट से 50-60 मीटर आगे डिग्री कॉलेज रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-147/2022, धारा-8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली क्षेत्र से स्मैक खरीदकर लाता है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगातार जागरूक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
अभियुक्त का नाम पता
- अभिषेक रावत (उम्र-24 वर्ष) पुत्र श्री प्रेम सिंह रावत, निवासी-नियर के प्राइट मॉल तडियाल चौक पदमपुर सुखरौ, थाना-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
- मयंक बुडाकोटि (उम्र-23 वर्ष) पुत्र श्री सत्यप्रकाश बुडाकोटि निवासी-निकट नियर जदली चक्की मानपुर, थाना-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल
- 07 ग्राम अवैध स्मैक
- स्कूटी संख्या UK15C-5765
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0-147/2022, धारा-8/21/60 NDPS ACT
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक मनोज शर्मा
- आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह
- आरक्षी 150 ना0पु0 सन्तोष कुमार


