posted on : मई 28, 2022 8:45 अपराह्न
कोटद्वार । जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे तथा मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ प्रवीण कुमार के निर्देश पर शनिवार को रिखणीखाल निवासी सारिका शर्मा का कोटद्वार स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक जैन द्वारा निशुल्क एवं सफल ऑपरेशन किया गया । कुछ दिनों पूर्व रखने का मैं फैली भ्रांतियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण ने रिखणीखाल ब्लॉक मीटिंग में मीडिया तथा आमजन को सारिका के बारे में विस्तार से बताया था तथा सारिका के विषय में फैलाई गई गलतफहमी को भी दूर किया था । जिलाधिकारी पौड़ी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी ने बालिका के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है ।



