posted on : मई 21, 2022 3:10 अपराह्न
लक्ष्मणझूला : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक य़शवन्त सिंह चौहान के आदेश पर चारधाम यात्रा/ वीकेण्ड पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत/यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 21 मई 2022 यातायात निरीक्षक श्रीनगर गोविन्द कुमार मय हमराहीयान मय वाहन के गरुड़चट्टी थाना लक्ष्मणझूला ड्यूटी पर कार्यरत थे तभी सूचना मिली की गरुड़चट्टी से लक्ष्मणझूला जाने वाले मार्ग पर एक बुलेट मोटर साईकिल जिस पर दो लोग सवार थे अचानक अनियत्रिंत होकर नीचे खाई में गिर गयी है। यातायात निरीक्षक द्वारा सूचना पर बिना देरी किये पुलिस टीम मय वाहन के तुरन्त मौके (गरुडचट्टी से लगभग 2.15 किमी) पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो एक मोटरसाइकिल नीचे गहरी खाई में गंगा की तरफ गिरी हुयी है जिस पर सावर दो व्यक्ति नीचे गिरे थे। यातायात निरीक्षक हमराह पुलिस टीम द्वारा घायल अवस्था नीचे गिरे दोनों व्यक्तियों को बिना देर किये खाई से बाहर निकाला गया तथा द्वारा 108 के माध्यम से AIIMS हास्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया ।
घायल व्यक्तियों के नाम पता
- विकास शर्मा पुत्र हुकुम सिंह शर्मा, निवासी- बी-182 गुरुनानकपुरा, लक्ष्मीनगर, दिल्ली
- विनोद शर्मा पुत्र रामेश्वर सिंह शर्मा, निवासी फ्लैट न0-रुबी 601, अरबाना सोसाइटी, सांघा जयपुर, राजस्थान
पुलिस टीम
- निरीक्षण यातायात गोविन्द कुमार
- टीएसआई सतीश राणा
- आरक्षी 344 नापु बृजकिशोर
- आरक्षी 384 नापु वीरेन्द्र
- आरक्षी ट्रैफिक पुलिस अनिल
- आरक्षी जल पुलिस अनुयाग
- आरक्षी चालक विवेक भण्डारी


