posted on : मई 19, 2022 9:20 अपराह्न
सतपुली । पॉलीथिन का प्रयोग न किये जाने को लेकर नगर पंचायत सतपुली ने पूर्व में सतपुली कस्बे में व्यापारियों को आगाह किया गया था । जिसके तहत गुरुवार को नगर पंचायत सतपुली के अधिशासी अधिकारी एवम कर्मचारियों के द्वारा औचक निरीक्षण कर नगर सीमान्तर्गत पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही कर 3.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई । अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने बताया कि सतपुली नगर पंचायत में टीम ने औचक निरीक्षण कर पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दो व्यापारियों पर चलानी कार्यवाही कर 3.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की तथा पॉलीथिन प्रयोग के दोषियों पर एक हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया। भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग न करने के सख्त निर्देश दिए । वहीं उन्होंने नगर के व्यापारियों और जनता से भविष्य में प्लास्टिक एवम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के अपील की है ।


