posted on : मई 19, 2022 9:19 अपराह्न
सतपुली । राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सतपुली- पाटीसैंण-पौड़ी में उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 15 वाहनों के चालान काटे गए । उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग पौड़ी के टीटीओं जयनाथ वसिष्ठ के साथ सयुंक्त रूप से वाहनों की चैकिंग की गई तथा चैकिंग अभियान में कुल 15 चालान किये गए । जिसमें क्षमता से अधिक यात्री 04, बिना हैलमेट 02, बिना ड्राईविंग लाइसेंस 02, बिना टैक्स के 02, बिना परमिट 02, खतरनाक वाहन संचालन के 01 तथा अन्य 02 मामलों में चालान किया गया। इस दौरान 02 वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस निस्तारिकरण की भी संस्तुति की गयी।


