posted on : मई 18, 2022 9:20 अपराह्न
लक्ष्मणझूला : पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुँवर के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला गंगा के किनारे स्थित घाटो पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त कर निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में 17 मई 2022 को पुलिस गस्त के दौरान पुलिस टीम के द्वारा जानकी सेतु पर नशे की हालत में यात्रियों के साथ अभद्रता करते हुए हुड़दंग कर रहे निम्न व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा अब तक लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत हुड़दुंग मचाने वाले कुल 180 व्यक्तियों विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा विशेष अभियान लगातार जारी है।
व्यक्तियों के नाम पता
- अमित पाल पुत्र महेंद्र पाल, निवासी- पाल मोहल्ला, हरिपुर कलां, थाना-रायवाला, जनपद- देहरादून (उम्र 23 वर्ष)।
- नरेश कुमार पुत्र कुंवर पाल, निवासी-झबरेड़ा, जनपद-हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष)
- अनिल पाल पुत्र रतन सिंह, निवासी-मोहनपुरा रुड़की, हरिद्वार(उम्र 40 वर्ष)
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक मनोज रावत
- आरक्षी मानवेन्द्र सुम
- आरक्षी पी0ए0सी0 जितेंद्र


