कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं मेयर हेमलता नेगी के द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के तहत राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को लोगों को वितरण करने के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क भेंट किये गये साथ ही भाबर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न भी वितरित किया।
गौरतलब है कि कोरोनो महामारी के चलते प्रदेश में लाॅकडाउन लागू हो जाने के बाद से पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करने का अभियान लगातार जारी रखे हुए है। उनके द्वारा डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों सहित विभिन्न संगठनों के कोरोना वारिसर्य को सेनेटाइजर, मास्क सहित हाथ धोने के लिए साबुन सहित जरूरी सामान का लगातार वितरण किया जा रहा है। तथा लोगों को कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।
बुधवार को भी पूर्व काबीना मंत्री एवं महापौर में राजकीय इंटर कालेज में जाकर लोगों की सेवा में लगे हुए शिक्षक संघ को सेनेटाइजर भेंट किये तत्पश्चात भाबर के झंडीचैड एवं किशनपुरी में लाॅकडाउन में फंसे हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर पार्षद अमित नेगी सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
Discussion about this post