posted on : अप्रैल 4, 2022 11:35 पूर्वाह्न
कोटद्वार । कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहालत का जल्द ही सुधार होगा इस संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए । विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी कि विभाग द्वारा कुछ दिनों में सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर पैच किया जाएगा ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्यवाही गतिमान है । रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दूरभाष पर रीजनल अधिकारी एमके जैन को बताया कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की हालत बेहद ही खस्ताहाल हो रखी है।
पच्चीस किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने जल्द ही राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए कहा साथ ही फोर लेन टेंडर प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य करने के लिए कहा ।


