पौड़ी गढ़वाल : देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल में पलायन करने वालो को आइना दिखाकर सोनी बिष्ट ने मशरूम को बनाया आर्थिकी का जरिया. कोरोना महामारी के समय में सोनी बिष्ट वाल पेंटिंग के साथ जन जागरूकता अभियान चला रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सोनी बिष्ट कहती है कि लॉकडाउन के नियमो का पालन करें और अपने घरो में रहे , सुरक्षित रहे.
आपको बताते चले कि शादी के एक माह बाद ही सोनी बिष्ट ने बंजर खेतों में मशरूम उगाई। चंद दिनों के भीतर वे 15-20 हजार रुपए महीने कमाने लगी हैं। सोनी मानती हैं कि युवाओं को पलायन के बजाए स्वरोजगार का रास्ता अपनाना चाहिए पहाड़ में बेरोजगारी के चलते निरंतर पलायन जारी हैं। ऐसे लेकिन कुछ युवक-युवतियां ऐसे भी हैं, जो अपने काम से यह साबित कर रहे हैं कि पलायन ही किसी समस्या का अंतिम समाधान नहीं है। पहाड़ की धरती का सदुपयोग किया जाए तो यह आज भी सोना उगलने की ताकत रखती है। पौड़ी गढ़वाल में एक नवविवाहिता सोनी बिष्ट ने इसे साबित कर दिखाया है।
शादी के बाद सोनी ससुराल पहुंची तो उन्हें लगा कि अपनी बंजर पड़ी जमीन का सदुपयोग किया जाए। शादी के एक महीने बाद ही उन्होंने शोरूम उत्पादन का काम शुरू किया। आज वे इस काम से प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये भी कमा रहे हैं। वह कहती हैं कि उनका लक्ष्य शहर को शोरूम सिटी बनाने के साथ ही रोजगार के लिए पहाड़ी क्षेत्र से पलायन को रोकना है।
चमोली जनपद के जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत रंगी गांव की सोनी (25) की शादी इसी वर्ष जून महीने में पौड़ी निवासी आदित्य रावत से हुई। आदित्य मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। सोनी नारती हैं कि मूलभूत सुविधाओं की कमी और रोजगार न होने से वे युवाओं को पलायन करते देखा है। वह बचपन से ही कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे कि घर में ही रोजगार मिले और पलायन रुक जाए। फिर उन्हें मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी मिली। उन्हें लगा कि घर में ही मशरूम उत्पादन कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके लिए सोनी ने प्रशिक्षण लिया। अब सोनी घर में ही शोरूम उत्पादन कर रहे हैं। 300 बैग से शुरू किया गया उनका शोरूम उत्पादन 600 बैग तक पहुंच गया है और वह शुरुआती दौर में प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह कमा रही हैं। सोनी कहती हैं कि उनका लक्ष्य शहर को शोरूम सिटी बनाना है।
सोनी अपनी बुआ को प्रेरणास्रोत मानती हैं। वे बताती हैं कि उनकी बुआ ने बचपन से यही सिखाया है कि लड़कियों को घर के अंदर तक सीमित नहीं रहना चाहिए। लड़कियों को पूरा हक है कि सपने देखें और उन्हें हकीकत में बदलने के लिए प्रयास करें। सोनी नारती हैं कि उनकी बुआ ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया। शादी के बाद सोनी के सास-ससुर ने भी उन्हें पूरा किया। आज ससुराल पक्ष के सभी लोग हर कदम पर सोनी के साथ हैं। सासिमला रावत और ससुर गुलाब सिंह रावत कहते हैं कि हमारे धर्म में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। हमारी बहू ने इस बात को साबित भी किया है। हम अपनी बहू के संकल्प को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग कर रहे हैं। सोनी कहती हैं कि मैंने बचपन से गांव के युवाओं को रोजगार के लिए शहर जाना वहां देखा है। अधिकांश युवा बहुत कम हार्डेन पर शहरों में काम कर रहे हैं, जबकि हमारे पहाड़ में रोजगार के कई साधन हैं। उनमें मशरूम उत्पादन भी एक है। हम घर में ही मशरूम उत्पादन कर दूसरों को रोजगार दे सकते हैं। हमारे छोटे-छोटे रोजगार पलायन को रोक सकते हैं।
Discussion about this post