posted on : मार्च 29, 2022 4:40 अपराह्न
कोटद्वार । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डाकघर कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही । मंगलवार को पौड़ी जिले के विभिन्न डाकघर के कर्मचारियों ने हड़ताल पर बैठकर सरकार से अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी और डाक घर में अपना काम कराने पहुंची जनता परेशान नजर आई। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, सरकार का विभागों का निजीकरण करना और हमारा 5 दिन के कार्यकाल को लेकर हम दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं। और बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे ।
Discussion about this post