थैलीसैण / गढ़वाल : बेदिखाल व्यापार समिति द्वारा सेक्टर वेदीखाल में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप सिंह नेगी व कास्टेबल आशीष पांडे तथा स्वास्थ्य विभाग से राकेश कुमार राणा शामिल थे।
इस अवसर पर वेदिखाल व्यापार समिति के अध्यक्ष दिनेश रावत, मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान ग्राम कदोला , रमेश सिंह रावत ग्राम लखचोरी वेदिखाल सुरिची देवी उपप्रधान, लखचोरी क्षेत्र पंचायत सतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू वेदिखाल सुरेंद्र सिंह बिष्ट ग्राम कदोला प्रधान सुरेश बिष्ट, अजय रावत, मेहरबान सिंह बिष्ट, वेदिखाल वीरपाल सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह ग्राम प्रधान कैलाड़ मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह प्रधान लदोली अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष थलीसैण संतोष पैथवाल द्वारा बताया की भारत सरकार द्वारा कोरोना – कोविड-19 बीमारी के बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्र को 06 सेक्टर में विभाजित किया गया है। और थाना पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से थाना क्षेत्र में पालन करवाया जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने वेदिखाल सेक्टर में नियुक्त पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की तथा साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा आम जनमानस से लॉकडाउन के नियमो का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की है।



Discussion about this post