समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा, व्यवस्था परिवर्तन की तरफ बड़ा आन्दोलन
[/video]
भारत पैदल यात्रा : 54 वा दिन: गुगीनपुर,लखीमपुर (असम) में रात्रि विश्राम
गुगीनपुर,लखीमपुर (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 54 वें दिन लालूक, गुगीनपुर,लखीमपुर जिला, असम में शिक्षा विभाग के अधिकारी अतुल शैकिया के घर पर रात्रि विश्राम के लिए रुका और फिर सुबह 7:00 बजे आगे की यात्रा नागालैंड के लिए रवाना हो गया । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लालमोहन और शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं । .
शिक्षा विभाग के अधिकारी अतुल शैकिया ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी विजय कुमार का उद्देश्य अच्छा है और युवाओं को वह हर क्षेत्र में बड़ी भागीदारी दिलाना चाहते हैं । उनकी मांगों और उनकी भारत पैदल यात्रा को वह समर्थन देते हैं और इसलिए उन्होंने अपने घर में ही रात्रि विश्राम के लिए जगह देने का काम किया । उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा सफल हो इसकी मैं कामना करता हूं ।
इससे पहले भारत पैदल यात्रा का दल 53 वें दिन नेहालागान, पापूमपारा जिला, अरुणाचल प्रदेश में रात्रि विश्राम के लिए रुका था, जहां दीपांकर गोगोई ने भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया था । अपने व्यस्त समय में भी दीपांकर गोगोई ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और उनकी यात्रा को समर्थन दिया ।