posted on : मार्च 20, 2022 4:18 अपराह्न
कोटद्वार । होली के बाद कोटद्वार से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ जाने वाले यात्रियों को रविवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली की बसों के लिए यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बसों में यात्रियों की भीड़ होने की वजह से भी यात्रियों को परेशानी हुई। दोपहर तक स्थिति जस की तस हो गई। दिल्ली के लिए चलने वाली एक मात्र रेलगाड़ी भी दो दिन पूर्व ही फूल हो गई थी ।
होली पर्व बीत जाने के साथ ही अब यात्रियों का आवागमन भी बढ़ गया है। रविवार की सुबह कोटद्वार बस अड्डे पर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ हो गई। भीड़ के आगे रोडवेज बसों की संख्या भी कम पड़ गई। अधिकांश यात्री दिल्ली, नोएड़ा, गाजियाबाद, मेरठ एवं गुरुग्राम को जाने वाले थे। कोटद्वार डिपो से सुबह सात बजे तक कोटद्वार डिपो की चार बसों व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की चार बसों को भेज दिया गया। इसके बाद भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी । हालांकि, निगम के कोटद्वार डिपो ने रविवार को आम दिनों की तुलना में दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया। बावजूद इसके यात्रियों को राहत नहीं मिल पाई। होली पर्व के चलते पिछले दो दिनों से बसों में यात्रियों की भरमार नजर आ रही है। ऐसा इसलिए हुआ कि त्योहारी सीजन पर मिली छुट्टियां रविवार को खत्म हो रही है और सोमवार से कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचना है। वहीं कोटद्वार डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि प्रत्येक दिन 18 बसे दिल्ली रूट पर भेजी जाती है और आज 27 बसे दिल्ली रूट पर भेजी गई है ।


