चमोली । सोमवार को चमोली जिले में पहले दिन ही लाॅक डाउन की छूट की धज्जियां उड़ती नजर आयी। बाजार में उमड़ी भीड ने शारीरिक दूरी के नियमों को तार-तार कर दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों को उचित दूरी बनाने की बात करती रही लेकिन जैसे ही पुलिस आगे को बढ़ जाती वैसे ही लोगों का जमवाड़ा फिर से लगने लगता।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बनाये गये तीन जोन में चमोली ग्रीन जोन में शामिल है। चमोली जिले को इसका लाभ मिला और सोमवार को बाजार खुला। लोग बाजार में ऐसे उमडे जैसे कोई मेला लगा हो। कुछ लोग तो आवश्यक सामग्री खरीदने पहुंचे थे लेकिन अधिकांश लोग घूमने के मुड़ से भी बाजारों में दिखे। जिससे शारीरिक दूरी की जो गाइड लाइन जारी हुई थी उसकी धज्जियां उड़ती नजर आयी। हालांकि पुलिस के जवान लोगों को हिदायत देते रहे लेकिन उसके बाद भी लोग कुछ देर तो इधर उधर हो जाते लेकिन उसके बाद फिर वही हाल हो जाता। यहां तक कि कई स्थानों पर वाहनों से जाम भी लग गया। एक बार को यह मान भी लिया जाए कि चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह की अफरा तफरी का माहौल बाजार में बना रहा वह खतरे की ओर भी संकेत कर रहा है।
लाॅक डाउन में मिली छूट का लोगों ने इस कदर मजाक बनाया कि लोग छोटे बच्चों को लेकर भी बाजार में आ गये। सबसे ज्यादा लंबी लाइन शराब की दुकान में दिखी। लोग सुबह से ही लाइन में खडे हो गये थे। और दस बजे जब आबकारी अधिकारी के मुआयने के बाद शराब की बिक्री शुरू हुई तब तक लोग लाइन में खड़े रहे। वहीं लोग अपने दुपहिया, चोपहिया वाहनों को लेकर भी बाजार में आ धमके जिससे कई स्थानों पर जाम लगा रहा।
Discussion about this post