posted on : मार्च 16, 2022 5:17 अपराह्न
कोटद्वार । नवनिर्वाचित विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण एक्शन में हैं। आपको बता दें बुधवार को रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के आसपास पसरी गंदगी देखकर विधायक ऋतू खण्डूरी भूषण ने अफसरों को आड़े हाथ लिया है। जहां लोगों की शिकायत मिलने पर मौके पर स्कूल में पहुंची विधायक ने देखा तो प्राइमरी स्कूल के आसपास पसरी गंदगी का मामला सही निकला। जिस पर विधायक ऋतु खण्डूरी ने तुरंत सभी अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और 2 घंटे का अल्टीमेटम दिया। साथ ही 2 घंटे में शिविर के पानी को बंद करने के लिए कहा। वहीं विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने अफसरों की लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाह अफसरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और नगर में अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर किसी अधिकारी ने जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक नहीं समझा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निगम और जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल के आसपास पसरी गंदगी और सीवरेज व्यवस्था को ठीक करा लें और इसके बाद भी शिकायत आएगी तो नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।


