posted on : मार्च 16, 2022 1:12 अपराह्न
लक्ष्मणझूला : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में 15 मार्च 2022 को थाना लक्ष्मणझूला परिसर में उप जिलाधिकारी यम्केश्वर प्रमोद कुमार राणा, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्र रमोला द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को जादें एवं अफवाह पर ध्यान न दे सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। साथ ही उपस्थित व्यापारियों से अपील की गई कि आगामी होली पर्व के दौरान अपनी-अपनी दुकान/ कॉन्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें।
थाना क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन का आयोजन स्थानीय लोगो द्वारा किया जाता है। होलिका दहन के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गई। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।उक्त गोष्ठी में सीनियर सीटिजन, पीस कमेटी, सीएलजी सदस्यो आदि गणमान्य व्यक्तियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।


