posted on : मार्च 15, 2022 5:36 अपराह्न
कोटद्वार । भाजपा से जुड़े पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर स्ट्रीट लाइटों को लेकर उनके वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त को एक शिकायती पत्र सौंपा । जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था जो क्षेत्र नगर निगम में नये शामिल हुए हैं उन्हें साठ स्ट्रीट लाइट दी जाएंगी व जो पुराने हैं उन्हें 10 – 10 स्ट्रीट लाइट दी जाएगी । किंतु अब भाजपा पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में 60 से 70 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। कहा कि उनके वार्डों में हो रहे सौतेले व्यवहार को पार्षद सहन नहीं करेंगे।


