posted on : मार्च 15, 2022 4:48 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय दलित साहित्य अकादमी जनपद कोटद्वार के तत्वावधान में मंगलवार को बहुजन नायक साहब कांशीराम की 88 वी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवम उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अकादमी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि विश्वरत्न डॉ आंबेडकर के विचारों की रोशनी में साहब कांशीराम ने बहुजन समाज को एकत्रित व संगठित किया तथा सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी, देश मे एक नई चर्चा ने जन्म लिया । उनका नारा था उनका नारा था जो बहुजन की बात करेगा ओ दिल्ली पर राज करेगा । कार्यक्रम में विकास आर्य, शिवकुमार, जयदेव सिंह, शूरवीर खेतवाल, सुभाष चन्द्र व हरीश चन्द आदि मौजूद थे ।


