पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को पत्र प्रेषित किया है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण जनपद पौड़ी में बाहर से आये हुये व्यक्तियों को नियत समयावधि तक संस्थागत क्वारंटाइन रखेगें। उन्होने ग्राम पंचायतों में प्रवासीयों की क्वारंटाइन को लेकर प्रधानों द्वारा पूर्व में की गई सराहनीय कार्य की बधाई देते हुए, कहा कि आगे भी इसी तरह सहयोग बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों को प्रेषित पत्र में कहा है कि वर्तमान में संपूर्ण देश व दुनिया नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण ग्रसित/प्रभावित है, जनपद पौड़ी गढ़वाल में अभी तक लगभग 13000 से अधिक प्रवासी अन्य देशों/प्रदेशों से ग्रामीण क्षेत्रों में अपने घरों को लौट रहे है। जिससे यह संभावना बनी रहेगी कि किसी भी गांव अथवा स्थान पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण ग्रसित/प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में उचित होगा कि बाहर से आये हुए व्यक्तियों को संस्थागत (पंचायतघर, मिलन केन्द्र, स्कूल अथवा खाली पडे़ हुए मकान) में क्वारंटाइन किया जाय। क्वारंटइन में रहने वालों के लिए भोजन एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था बनाये रखने तथा नियत समयावधि कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखेगें।
यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस कोविड 19 से संबंधित लक्षण यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ व अन्य लक्षण होने पर तत्काल नजदीकीय चिकित्सालय में भर्ती करवा दें। आवश्यकता पडने पर जिला पंचायत राज अधिकारी पौडी मोबाइल नम्बर 9412028718 एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9758392151 एवं निकटतम प्रभारी चिकित्साधिकारी पी.एच.सी./सी.एच.सी, जिला चिकित्सालय, उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी से संपर्क करें। वहीं खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Discussion about this post