देहरादून: भारतीय वानिकी अनुसंधान, शिक्षा परिषद (ICFRE) देहरादून, केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौध संस्थान (CIMAP) लखनऊ के बीच आज वानिकी अनुसंधान शिक्षा के विस्तार के लिए एक एमओयू साइन किया गया है. साथ ही साथ इसके भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD) काठमांडू नेपाल के बीच भी पर्वतीय परिस्थितिक तंत्र आदि मुद्दों पर विस्तार और खोज के लिए लेटर ऑफ इंटेंट पर वर्चुअल माध्यम से हस्ताक्षर किए गए हैं.
ICFRE के अधिकारियों का कहना है कि दोनों संस्थानों के साथ हुआ समझौता वन सहित जलवायु और पर्वतीय परिस्थितिक तंत्र की शिक्षा सहित खोज और अनुसंधान परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. महानिदेशक आईसीएफआरई एएस रावत निदेशक सीआईएमएपी डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने वानिकी अनुसंधान शिक्षा के विस्तार के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही वर्चुअल माध्यम से आईसीआईएमओडी काठमांडू के महानिदेशक डॉ. पेमा ग्यामतसो के साथ वर्चुअल माध्यम से लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन किया गया.
#ICFRE #ICFRE