posted on : फ़रवरी 12, 2022 7:50 अपराह्न
कोटद्वार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए तीन और लोगों को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है जिसमें कोटद्वार से अंकुर भंडारी को भी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए इन सचिवों की नियुक्ति की गई है। अंकुर भंडारी ने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरे संगठन के आभारी हैं उन्हें संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे बखूबी निभायेंगे। कहां की उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस ही प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है ।


