posted on : फ़रवरी 12, 2022 5:51 अपराह्न
सतपुली । चौबट्टाखाल विधानसभा के आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने शनिवार को चौबट्टाखाल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गांव गांव और बाजार में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट की अपील की l उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उत्तराखंड में बुनियादी मुद्दों और विकास पर काम करेगी l अपने चौबट्टाखाल विधानसभा भ्रमण के दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने कांडाई, माल्ड, धरासू, इसोटी, चौबट्टाखाल सहित अनेक गांव व बाजारों में भ्रमण किया l दिगमोहन नेगी ने अपने पक्ष में वोट करते हुए कहा भाजपा और कांग्रेस को बारी-बारी से देख लिया है और उनके द्वारा विकास कार्य कुछ भी नहीं किए गए हैं l सिर्फ जनता को धोखे में रखा है जनता अब पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ है और आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए तैयार हैं l इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे l


