posted on : फ़रवरी 11, 2022 9:20 अपराह्न
लैंसडाउन : हॉट सीट लैंसडाउन में चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं. चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनेताओं ने अपने प्रचार प्रसार मे तेज़ी कर दी हैं. लैंसडाउन विधानसभा में चुनाव की तारीख नजदीक आते देख लैंसडाउन से कांग्रेश प्रत्याशी अनुकृति ने लोगो के बीच मे पहुँच कर चुनावी माहौल को अपने गर्म जोशी भरे भाषणों से गर्म कर दिया हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. इस दौरान आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस में ही सर्वसमाज का हित निहित हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि पिछले 10 वर्षो में इन्होने कभी भी जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं और उत्तराखण्ड की तस्वीर तभी बदल जायेगी. साथ ही कहा कि जिस प्रकार का समर्थन उन्हें इस विधानसभा सीट पर मिल रहा हैं, निश्चित रुप से उनकी जीत होगी और वह विधानसभा में विकास के कार्यों को और गति देने का काम करेंगे.
महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए महिलाओं से जुड़े हुए, मुद्दों को उठाते हुए, कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने भाजपा विधायक पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र का बहुत बड़ा दुर्भाग्य रहा है कि यहां महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल पाई है. अनुकृति ने कहा कि यहां के विधायक 10 सालो से इस क्षेत्र में राज कर रहे है ओर इन 10 सालो में एक भी विकास कार्य नहीं किया है. जनता ने इतना भरोसा अब तक दिखाया लेकिन जनता इसका जबाब 14 फरवरी को देगी.
लैंसडाउन सीट की बात करे तो शुरुआत मे तो भाजपा कांग्रेस मे कांटे की टक्कर दिखाई दे रही थी लेकिन अब चुनाव कांग्रेस के पाले मे नजर आता दिखाई दे रहा है क्योकि यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं को आम जन का खासा समर्थन देखने को मिल रहा है. आज रथुवाढाब मे कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के स्वागत मे सैंकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहें. तो वहीं विधायक दलीप रावत के बयान पर उन्होंने कहा की इससे ज्यादा हास्यास्पद बात कुछ नहीं हो सकती दरसल कुछ समय पहले भाजपा विधायक दलीप रावत ने कहा था कि धूप नहीं होती इसलिए सड़क बनाना मुश्किल हो जाता है.
देखे क्या कहती लैंसडाउन कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं


