posted on : फ़रवरी 11, 2022 11:23 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पीके राय के द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष,निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु । चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों, शस्त्रों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में SST,FST टीमों के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एसओजी,एडीटीएफ की टीमों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान में गत रात्रि को क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में ब्रहमखाल क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व FSY-06 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान महरगांव के पास से वाहन संख्या UA 07S-1057 मैक्स से एक युवक रामस्वरूप अवस्थी पुत्र पीतांबर दत्त अवस्थी ग्राम पुजार गांव तहसील गोंडा जनपद उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1,00500 रूपये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्तयुवक के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- अनुज सिंह- FSY-06 मजिस्ट्रेट
- उ0नि0 भगत दास- FSY-06
- उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल-चौकी प्रभारी गेंवला
- कानि0 जयवीर सिंह-चौकी गेंवला
- कानि0 जयपाल सिंह-चौकी गेंवला
- कानि0 अनुज सिंह- FSY-06
- कानि0 मोहर सिंह- FSY-06


