posted on : फ़रवरी 9, 2022 3:21 अपराह्न
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत 08 फरवरी, 2022 को सहायक व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में व्यय संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। आयोजित बैठक में संबंधित प्रत्याशी द्वारा प्रतिभाग न किये जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने अवगत कराया कि सूचना देने के बाद भी संबंधित प्रत्याशी अविरल द्वारा व्यय संबंधि बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि व्यय संबंधित बैठक में पार्टी प्रत्याशी तथा अभिकर्ता को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना होता है। कहा कि सूचना देने के बाद भी चुनाव लड़ रहे अविरल तथा उनके अभिकर्ता द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। उन्होंने संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया कि आगामी 12 फरवरी, 2022 को अपराह्न 03:00 बजे तहसील कोटद्वार के सभागार में व्यय संबंधि बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद भी संबंधित प्रत्याशी द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जाता है तो उक्त के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-झ के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा निर्वाचन के दौरान वाहन प्रयोग सहित अन्य की अनुमति वापस ली जाएगी।

