posted on : फ़रवरी 8, 2022 6:26 अपराह्न
रूडकी : सोलानी पार्क ,गंगनहर रुड़की में एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी।एसडीआरएफ ,उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से काफी मशकत्त के बाद महिला की जान बचा ली गई। घटना दोपहर करीब 1430 बजे की है जब उक्त महिला नाम रंजीता उम्र 25 w/o धारा सिंह निवासी रुड़की, द्वारा गंगनहर में छलांग लगा दी गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को तुरंत रेस्क्यू कर मोटर बोट के माध्यम से किनारे तक लाया गया व बाद प्राथमिक उपचार के 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। SDRF रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह आरक्षी किशोर कुमार, नरेंद्र सिंह, सुमित तोमर ,सुमित नेगी ,पैरामेडिक अमित सैनी व चालक विनोद डब्बास शामिल रहे।


