posted on : फ़रवरी 8, 2022 5:20 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंंह ने अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए विधानसभा के विभिन्न स्थानों में नुक्कड सभाओं एवं घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कुभीचौड क्षेत्र में युवाओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही रोजगार दिये जाने का आश्वासन दिया है, तत्पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कुभीचौड के विभिन्न स्थानों में लोगों से जनसम्पर्क करते हुए जंगलात चौकी के निकट नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार को मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया है, कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घरेलू गैस की कीमत मात्र साढे चार सौ रूपये थी, जो भाजपा सरकार के कार्यकाल में बढकर एक हजार से ज्यादा का हो गया है, पहाडों में घरेलू गैस डेढ हजार के ज्यादा का पड रहा है, कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में भी लगातार बढोतरी होने से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार अपने विकास कार्यो को नहीं गिना पा रही है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्यो को अंजाम दिया गया था, उन्होंने विधानसभा कोटद्वार का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बेस हास्पिटल, भगवंत ग्लोबल यूनिवर्र्सिटी, भाबर में एक अन्य डिग्री कालेज, ऑडोटोरियम, आयुर्वेद चिकित्सालय, सहित बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यो को सम्मन्न करवाया गया, लेकिन भाजपा के नेता अपना एक भी विकास कार्य जनता को नहीं बता पा रहे है, उन्होंने कोटद्वार की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ कोटद्वार का समग्र विकास करना है, उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज का निर्माण, टाइगर सफारी का संचालन केन्द्र कोटडीढांग सनेह से संचालित करना, कण्वाश्रम का समग्र विकास, नगर निगम के द्वारा थोपे जा रहे समस्त प्रकार के टैक्सों को समाप्त करना, विकास प्राधिकरण को समाप्त करना, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर विकसित करना, महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से उनकी आर्थिकी को बढाने सहित कोटद्वार को नशामुक्त करना है। इससे पहले रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने गोविंद नगर में जाकर घर-घर प्रचार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है, गोविंद नगर वासियों ने अबकी बार कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी को पूर्ण समर्थन दिये जाने का भरोसा दिया गया।


