posted on : फ़रवरी 7, 2022 10:29 पूर्वाह्न
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को विकासखंड पौड़ी तथा कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की जानकारी ली। कहा की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़िखाल, इंटर कॉलेज परसुंडाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगरोडा, इंटर कॉलेज जखेटी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलपानी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में जाने वाले रास्तों की साफ- सफाई करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं तथा पोलिंग बूथ में शामिल गांवों की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओं की जानकारी लेते हुए कहा की आगामी 14 फरवरी 2022 हेतु लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों में रैंप, शौचालय, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा की बूथों में बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था तथा छांव के लिए शैड बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पौड़ी सब्बल सिंह कठैत, क्षेत्रीय पटवारी मोहम्मद नासिर सहित अन्य उपस्थित थे।


