कालागढ़ । पूरा देश इस वक्त कोविड 19 से परेशान है जिसके चलते जिंदगी ठहर सी गई। इस संकट के समय देश का हर नागरिक मजबूती से देश के साथ खड़ा है। लोग तरह तरह से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। अब अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने मदद के लिए आगे हाथ बड़ाए हैं।पूर्व सैनिक कालोनी ग्राम भिक्कावाला के लोगों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 84,694.72 रुपये का योगदान दिया।
जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि इस संकट के समय में हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस संकट की घड़ी में शासन और प्रशासन की मदद करे चाहे वो किसी रूप में हो।
नेगी ने बताया कि उन्होंने मयाल जी, दिवाकर और अन्य गांववासियों के साथ मिलकर पूरे गांव के सामने बात रखकर लोगों से मदद मांगी। जिसमे समस्त गांव वालों ने बड़ चड़ कर सहयोग किया। लोगों की मदद के चलते ठीक ठाक धन राशि जमा हो गई जिसको हम सभी ने मिलकर भारतीय स्टैट बैंक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है।
Discussion about this post