देहरादून : बीते दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा के अधिकारिक ट्विटर हेैंडल और फेसबुक पेज पर हरीश रावत की एक एडिट फोटो वायरल की गई जिससे कांग्रेस में आक्रोश है। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर भाजपा के खिलाफ शिकायत की। इस शिकायती पत्र में कहा गया कि भाजपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गुरुवार रात एक ट्वीट किया गया जिसमे पूर्व सीएम हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ की गई और एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर की गई जो कि एक समुदाय से संबंधित है। जिसमे एक संदेश भी लिखा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव राहुल शर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई पार्टी अथवा प्रत्याशी ऐसी गतिविधियों में नहीं शामिल होगा जिससे विभिन्न जातियों और समुदाय में आपसी द्वेष और तनाव उत्पन्न हो। नोटिस के अनुसार आयोग के संज्ञान में आया है कि भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ कर इसे जारी किया। इसके अलावा उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाते हुए ट्वीट भी किया गया। आयोग के अनुसार भाजपा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


