थैलीसैण / गढ़वाल : कोरोना वायरस के कारण जहाँ एक तरफ पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, मीडिया विभाग, सफाई कर्मचारी 24 घण्टे अपनी सेवाये दे रहे है वही दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा ऐसे मानवीय कार्य भी किये जा रहे है जिनकी आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है। ऐसा ही एक कार्य जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा 29 अप्रैल 2020 को सुबह 06:50 मिनट पर जमुना देवी पत्नी विकास निवासी बुंगीधार को प्रसव पीड़ा हुई, सुबह 7:00 बजे स्थानीय लोगो द्वारा बुंगीधार सेक्टर में तैनात हेडकॉन्स्टेबल आनन्द सिंह व कॉन्स्टेबल संजय कैंतुरा को यह जानकारी दी गई। मौके पर महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त सूचना से थानाध्यक्ष थलीसैन सन्तोष पैंथवाल को अवगत कराया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने उन्हें त्वरित मदद करने के लिए बोला गया.
चूंकि बुंगीधार कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद थलीसैण के करीब 50 km की दूरी पर स्थित है और देघाट (अल्मोडा) अस्पताल 20 किमीकी दूरी पर है। चूंकि महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा हो रही थी और उक्त महिला को जल्द ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक था। लॉकडाउन होने के कारण मौके पर कोई अन्य वाहन उपलब्ध नही हो पा रही था एवं महिला को प्रसव पीड़ा भी बढ़ रही थी। ऐसे में मोके पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बताया कि वह अपने निजी वाहन से ही महिला को नजदीकी अस्पताल देघाट (अल्मोड़ा) ले जाना चाहते है।
पुलिसकर्मियों द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए महिला को तुरन्त अस्पताल पहुचाया गया, जंहा समय 14:32 बजे पर जमुना देवी ने प्रसव के दौरान स्वथ्य बच्चे को जन्म दिया जमुना देवी के परिवार जनों एवं बुंगीधार क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना थलीसैण पुलिसकर्मियो का इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस विपदा की घड़ी में पुनः एक बार मित्र पुलिस की अवधारणा को चरितार्थ किया गया।
अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते है संतोष पैथवाल
थैलीसैण थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल अपनी अलग कार्यशैली के चलते लोगो में अलग पहचान बनाये हुए है. जहाँ कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है तो वहीँ लॉकडाउन का पालन कराना हो या गरीब एवं जरुरतमन्दो को खाद्य सामग्री वितरण करना है. संतोष पैथवाल लॉकडाउन में गरीबो एवं जरुरतमन्दो को खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए पैदल गाँवो में जाकर खाद्य सामग्री वितरण करते नजर आ रहे है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष
थैलिसैण थाना के थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा सुचना दी गयी जिसके बाद उन्हें कहा गया कि त्वरित इनकी मदद करें. जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें देघाट अल्मोड़ा लेकर गये और वहां पर जमुना देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया जहाँ पर दोनों स्वस्थ है.
Discussion about this post