देहरादून : पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून प्रकाश चन्द्र द्वारा गरीबों तक खाद्य सामाग्री पहुंचाने वाली अपनी मुहिम को जारी रखते हुए आज सेला पंचायत चौकी, सेलाखडा तथा निम्बूवाला क्षेत्र पहुंचकर चिन्हित लोगों को 50 पैकेट राशन किट (05 किलो आटा 05 किलो चावल 03 किलो आलू 01 किलो प्याज 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन) वितरण किये गये.
पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार यातायात तथा सीपीयू टीम के द्वारा अभी तक 980 राशन के पैकेट बांट चुके है एवं लगातार लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए यातायात पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. खाद्यान सामग्री वितरण करने वाली टीम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ उपनिरीक्षक संजीव त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह नेगी, जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल कुलदीप कोहली, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र मौजूद थे .
Discussion about this post