पोखरी / चमोली । कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक स्कूल नहीं खुल पाये है। ऐसे में बच्चों का पठन-पाठन भी सही ढंग से नहीं हो रहा है। हालांकि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई तो करवाई जा रही है लेकिन जिन स्थानों पर नेटवर्क की समस्या है । वहां के बच्चों की पढ़ाई पुरी तरह से बाधित चल रही है। ऐसे में कर्णप्रयाग बालिका इंटर कालेज में अध्ययनरत प्रिया पंवार लाॅक डाउन में अपने ननिहाल पोखरी विकास खंड के सिदोली गांव पहुंची थी। जहां पर उन्हें मेरा घर मेरा स्कूल कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और अभी भी वह अपने ननिहाल में रह कर बच्चों को पढ़ा रही है।
प्रिया राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग में कक्षा 11 में पढ़ती है। ननिहाल में आकर उसने मेरा घर मेरा स्कूल कार्यक्रम मे तहत बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। वह कहती है कि उनके ननिहाल में नेटवर्क की बहुत समस्या है। साथ ही गरीब परिवार के छात्र मोबाइल खरीदने में भी असमर्थ है। ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी जिसको देखते हुए उसने बच्चों को घर पर ही पढ़ाई करवाने का मन मनाया और इस कार्य में वह सफल भी रही। वह कहती है कि शिक्षा को जितना बांटा जाए उससे ज्ञान में वृद्धि होती है। हर किसी को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। क्षेत्र पचायत सदस्य सन्तोष नेगी राधारानी रावत सहित ग्रामीण प्रिया पंवार के इस प्रयास की सराहना ककरते हुए कहते है प्रिया ने बच्चों की पढ़ाई जारी रख कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है।
यह भी पढ़े : कोरोना वायरस से जंग में मानवता का परिचय दे रही है महिला एसआई प्रवीना सिदोला
सबसे पहले खबर अपडेट के लिए लाइक करें यह पेज : https://www.facebook.com/liveskgnews
Discussion about this post