कोटद्वार । उत्तरप्रदेश के हाथरस एवं बलरामपुर की घटनाओं से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर विरोध जताया। गढ़वाल टाकीज स्थित स्व. चन्द्रमोहन सिंह नेगी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सत्याग्रह करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तरप्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, आये दिन बहू बेटियों के साथ गैंगरेप की घटनाऐं हो रहे है, लेकिन योगी सरकार आरोपियो को बचाने में लगे है । कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के जघन्य आपराधिक घटनाओं की घोर भत्र्सना करती है, तथा आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, मीना बछुवाण, कृष्णा बहुगुणा, भारती, डा. नंद किशोर जखमोला, विजय नारायण सिंह, सुधांशू नेगी, प्रदीप नेगी, मनोज रावत, मनोज बिष्ट, हेमचन्द्र पंवार, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discussion about this post