रूडकी : राष्ट्रीय मानवधिकार कमेटी के चीफ कन्वीनर एवं पूर्व जज डॉक्टर आनंद वर्धन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रुड़की निवासी पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी को कमेटी का रुड़की क्षेत्र मीडिया इंचार्ज बनाया गया है तथा उनसे आशा जताई है कि वह कमेटी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
वहीं पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी ने अपने मनोनयन पर खुशी जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए एनएचआरसी संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कमेटी गरीबों किसानों मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है साथ ही उन्होंने पूर्व जज सुप्रीम कोर्ट डॉक्टर आनंद वर्धन के कार्यों की सराहना की और कहा उनके नेतृत्व में एनएचआरसी कमेटी भारतवर्ष में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं रुड़की के सभी पत्रकारों ने पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी के मनोनयन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Discussion about this post