थलीसैण / कोटद्वार । अपना गौरव जनकल्याण समिति और कोठी पाटुली युवा मंडल द्वारा ग्राम कोठी पाटुली मे एक दिवसीय स्वच्छता एवं जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया । ज़िसमे समलौण संस्था ने भी भाग लिया एवं गाँव वासियो ने खेती का काम होने के बावजूत कार्यक्रम मे बड़ चड कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान गाँव मे कोरोना के प्रति ज़ागरुकता फैलायी गयी और इससे बचाओ के उपाये बताये गए साथ ही गाँव के प्रत्येक परिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश जोशी और गाँव के वरिष्ट रमेश जोशी के कर कमलो द्वारा सैनीटाइजर और प्रत्येक सदस्य को मास्क वितरण किये गए । साथ ही अपना गौरव समिति द्वारा युवा मंडल को वार्ड सदस्य गजेन्द्र रावत के कर कमलों द्वारा क्रिकेट किट भेंट की गयी।
समलोंण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र गोदियाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अपना गौरव समिति और युवा मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनिय है और इस तरह के कार्यक्रम से एक ज़ागरुकता फैलती है । अपना गौरव के कोषाध्यक्ष द्वारिका गोदियाल ने कार्यक्रम की कमान सम्भाली और कहा कि समिति द्वारा इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं और अपने पैत्रिक गाँव के विकास के लिए समिति सदैव प्रायसरत है । समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज रावत, कैबिनेट सदस्य सौरभ गोदियाल ने गाँव मे युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने के लिए गांव वासियो से सहयोग के लिए कहा और साथ ही युवाओं को एकजुट होकर आगे बड़ने की बात कही ।
कैबिनेट सदस्य प्रकाश गोदियाल और सुमित गोदियाल ने कहा की समिति गाँव मे इस तरह के कार्यक्रम संचालित करती रहेगी और अपने युवा साथियो का हर मोड पे साथ देने का प्रयास करेगी । युवा मंडल के सचिव दिवाकर गोदियाल ने कोरोना के ज़ागरुक्ता पर ध्यान देते हुए कहा की हम सब को इस माहमारी के समय मे सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि हम सब नियमो का पलान करते है और सतर्कता से रहते है तो हम इस महामारी से बच सकते है ।
अपना गौरव समिति के सचिव आशीष गोदियाल ने टेली कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम मे भाग लिया और कहा की कोरोना से डरने की नही डट कर सामना करने की ज़रूरत है और सामना तभी किया जा सकता है जब हम नियमो का पलान करे और सतर्क रहें साथ ही उन्होने गाँव मे विलुप्त हो रही हमारी संस्कृती और एकजुटता को संजोय रखने की आवश्यकता पर बल दिया । समिति के अध्यक्ष बलदेव गोदियाल और उपाध्यक्ष सतीश गोदियाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी लोगो का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे सुरेशी देवी, कल्पा देवी, द्वेश्वरी देवी, सर्वेशवरी देवी, अनीता देवी , राखी देवी, गुढ्ढी देवी, दीपा देवी एवं समस्त मात्र शक्ति के साथ साथ घनानन्द गोदियाल, विनोद गोदियाल, मनोज रावत, गौरव जोशी, राहुल गोदियाल, दिंकर गोदियाल, राकेश गोदियाल,अंकित जोशी, राकेश, आशु, क्रिश, हेमु, प्रियान्शु, अंकित आदि लोग सम्मलित हुए ।
Discussion about this post