कोटद्वार । भारत विकास परिषद् कोटद्वार के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आलौकिक प्रतिभाॅए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न प्रविष्टिया प्राप्त हुई जिसमें सभी सराहनीय थी । जिनमे से चार प्रविष्टिया वंशिका अग्रवाल कक्षा एलकेजी नृत्य, दीक्षा मनुजा 8 वर्ष पेपर मेड राखी, हर्षित अग्रवाल कक्षा 12 पेन्टिंग व मनस्वी बडोनी गायन वन्देमातरम सर्वश्रेष्ठ रही ।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि सभी प्रविष्टिया प्रभावशाली है बच्चो ने बड़ी मेहनत करी है । परिषद के सचिव श्यामसुन्दर अग्रवाल ने कहा कि परिषद का उद्देश्य बच्चो के अन्दर छिपी आलौकिक प्रतिभाए उभारने का रहा है । हमारा आलौकिक उभारने का एक प्रयास है।सब बच्चे बधाई के पात्र है जिन्होंने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ट बच्चो को परिषद् के आगामी किसी कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया जाएगा ।
Discussion about this post