कोटद्वार । हाथरस में बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना से समाज का हर वर्ग सकते में है। सबने इस घटना की तीखी निंदा की तो दुष्कर्मी हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। हाथरस गैंगरेप में निर्भया को न्याय दिलाने व यूपी पुलिस व यूपी सरकार द्वारा सबूत मिटाने व रसूखदारों को बचाने पर शुक्रवार को भीम आर्मी एकता मंच एवं बाल्मीकि समाज ने तहसील परिसर पहुँचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई। सरकार से मांग की कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएँ। इस मौके पर एड. चन्द्रशेखर आजाद, महक सिंह, विनय, रतन सिंह, रजत ,गोतम, साजन, आशाराम, वीर सिंह, बिट्टू, संजीव कुमार, शशी, चन्द्रपाल ,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post