पौड़ी : राष्ट्रीय महात्मा गाॅधी की 151वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम सभा पाबौ के सामुदायिक शौचालय को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छ सुन्दर सामुदायिक शौचालय पाबौ को तृतीय पुरस्कार से ग्राम प्रधान पाबौ हरेन्द्र सिह को वर्चुअल के माध्यम से प्रशस्ति पत्र एवं ट्राॅफी से सम्मानित किया। पुरस्कार ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त होगा।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी पौडी आशीष भटगांई ने ग्राम प्रधान पाबौ हरेन्द्र सिंह एवं पाबौ बाजार समिति के सचिव नरेन्द्र सिह रावत को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय महात्मा गाॅधी की 151वीं जयंती के शुभ अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म/वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से गाॅव में स्वच्छ सुन्दर सामुदायिक शौचालय बनाने पर ग्राम पाबौ विकास खण्ड पाबौ को देश में तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर के साक्षी संपूर्ण भारत के जनप्रतिनिधियों ने भी वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक दीपक रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान सहित संबंधित अधिकारी वीसी कक्ष में मौजूद थे।
Discussion about this post