उत्तरकाशी/यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती व पूर्व प्रधान मंत्री भारतरत्न लाल बहादूर शास्त्री की 116वीं जयन्ती पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाडी देवेन्द्र सिह नेगी , आकाश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, उन्हें शत्-शत् नमन किया । कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बापू द्वारा रचित रामधुन गायन कर बापू को याद किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन में सत्य अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है । वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत है। शांति व अहिंसा प्रतीक गांधी जी के विचार आज भी जीवित है ,जीवन में बदलाव होंना बेहद जरूरी है उनके व्यवहार व भाषण में कोई अन्तर नहीं होता था । उन्होनें कहा कि सादा जीवन उच्च विचार ,मितव्ययता, नैतिकता भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन सत्य निष्ठा से निवर्हन करना चाहिए । कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Discussion about this post