सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी असवालस्यू के ग्राम रियूली में बुधवार देर सायं बाघ ने एक दुधारू गाय को अपना निवाला बना दिया ।
ग्राम रियूली निवासी सुरेश चन्द्र ने बताया कि रोजाना की तरह हमारे सभी मवेशी चारा चरने गये इसी दौरान लगभग सांय चार बजे बाघ ने अचानक से मेरी दुधारू गाय पर हमला कर दिया । गाय की आवाज सुनते ही सभी ग्रामीणों ने शोर कर बाघ को भगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बाघ गाय को मार चूका था । हमारी आजीविका गाय का दूध बेचने से ही चलती है अब हमारी आजीविका पर भी संकट आ गया है ।
बाघ द्वारा उजाले में ही गाय को मारने पर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है । ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि वन विभाग द्वारा जल्द से जल्द बाघ को पकड़ा जाये नही तो भविष्य में कभी की किसी पर भी बाघ का हमला हो सकता है । पौडी रेंजर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि घटनास्थल पर टीम को भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
Discussion about this post