हरिद्वार / उत्तराखण्ड : सोशल मीडिया पर इस आपदा की घड़ी में ऑनलाइन चोरी की घटनाओं की चर्चा काफी जोरों से चल रही है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग फेसबुक अकाउंट हैक कर मित्रता सूची में शामिल लोगों से सहायता के नाम पर धन की मांग की जा रही है। ऐसे में आप लोगों को सर्तक रहने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी भी मित्र की ओर से मैसेंजर या वाट्सप जैसे माध्यम से धन की मांग करने का मैसेज आता है तो आप पहले फोन अथवा अन्य माध्यम से इस बात की तसल्ली जरूर कर लें उसके बाद ही मदद को हाथ बढ़ाएं। शक होने की स्थिति में पुलिस का सहयोग लें।
साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि इस आपदा काल में अपुष्ट सूचनाओं का प्रसार बिल्कुल न करें, क्योंकि जहां अपुष्ट सूचनाओं के प्रसार से महामारी से लोहा ले रहे योद्धाओं की दिक्कतें बढ़ेंगी। वहीं पकड़े जाने पर आपके विरुद्ध आपदा एक्ट, एपिडेमिक एक्ट सही विभिन्न अधिनियमों में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। जिससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपसे करबद्ध निवेदन है कि लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें एवं सामाजिक दुरी बनाकर रखे. प्रशासनिक आदेशों का पालन कर स्वयं के साथ ही स्वजनों व स्नेहीजनों को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान कीजिये।
घर पर रहें सुरक्षित रहें
निवेदक
सेमन्या कण्वघाटी समाचार पत्र
www.liveskgnews.com
Discussion about this post