पौड़ी : जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी ने जनपद के प्रवासी एवं बेरोजगार युवाओं को पहली बार वेबिनार के माध्यम से राज्य सरकार की होमस्टे एवं वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल द्वारा वेबिनार का आयोजन कराने में सराहनीय योगदान किया गया। वेबिनार में प्रतिभाग हेतु प्रतिभागियों को लिंक उपलब्ध कराकर सीधा संवाद स्थापित किया गया।
सीधा संबाद के तहत जिला पर्यटन विकास विभाग में संचालित राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभार्थियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु वेबिनार के माध्यम से प्रवासी एवं बेरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। वेबिनार में जनपद मुख्यालय से कोसो दूर अपनी क्षेत्र में निवासरत युवाओं ने भी अपनी रूचि के अनुसार योजना की जानकारी लेते हुए, मन में उठ रहे शंका का निराकरण किया। जिसमें जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने विभाग में संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे गृह आवास योजना एवं वीर चन्द्र सिह गढ़वाली स्वरोजगार योजना की बारीकी से जानकारी देते हुए आवेदन करने की प्रक्रिया सहित बैंक से संबंधित कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने स्थानीय स्तर पर होमस्टे योजना बढ़ावा देने एवं पर्यटकों में स्थानीय उत्पादों में जैविक उत्पादों की मांग की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होने स्वरोजगार से संबंधित होटल, ढाबा, वर्कशॉप, साहसिक खेल के क्षेत्र में स्वरोजगार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग के ओर से संचालित योजनाओं की ओर अधिक जानकारी लेने तथा आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी हेतु मोबाइल 7060217300 सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीधा संवाद में एक शिक्षिका नीलम भी जुड़ गई, जिन्होने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि उनका ध्येय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे प्रवासी एवं बेरोजगार युवाओं को योजना की जानकारी देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने में कुछ सहयोग कर सकूं। साथ ही उन्होने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार एवं संबंधित अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Discussion about this post