कोटद्वार । जहाँ मजबूरी में आम जनता टैक्सियों में सफर कर लुटने को तैयार थी । टैक्सी व प्राइवेट कार यात्रियों से दिल्ली जाने के लिए अनाब सनाब रूपये माँग रहे थे । जिसके चलते गरीब लोग यात्रा ही नहीं कर पा रहे थे । किंतु बुधवार से रोडवेज बसों का दूसरे राज्यों के लिए संचालन शुरू हो गया है ।कोटद्वार डिपो से प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली के लिए दस बसें भेजी गई हैं । यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी तो अन्य स्थानों के लिए बस चलेगी। किराया लॉकडाउन से पूर्व की भांति ही लिया जा रहा है ।
22 मार्च से ही प्रदेश में बसों का संचालन बंद हो गया था तीन महीने पहले प्रदेश के अंदर रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हुआ किया गया था बसें राज्य की सीमा तक ही आधी सवारी लेकर चल रही थी यात्रियों से किराया भी ज्यादा वसूला जा रहा था । कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक टीकाराम आदित्य ने बताया कि दिल्ली के लिए दस बसें चल रही हैं यह उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी बस में यात्री किसी भी शहर के लिए बैठ सकेंगे, लेकिन बसें स्टॉपेज पर ही रुकेगी । यात्रियों को किसी प्रकार की भी परेशानी नहीं झेलनी पडेगी ।
Discussion about this post