कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें उन्होने प्रशासन से तीन दिन का सम्पूर्ण लाॅकडाउन करने की बात कही ।
बुधवार को पूर्व सैनिको की बैठक में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता जताते हुए इसकी रोकथाम के लिए शहर में तीन दिन का लॉकडाउन घोषित करने की मांग की है। बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होने मांग की क कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में पूरी तरह से तीन दिन का लॉकडाउन घोषित करना चाहिए तब जाकर कोरोना के मामलों में कोई कमी आ पायेगी। बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, उमेद सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
Discussion about this post