posted on : जून 20, 2023 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा, दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में शनिवार प्रातः दुगड्डा बैरियर पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दुगड्डा से लगभग 2 किलोमीटर आगे पौड़ी रोड़ पर एक ट्रक खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुंचे । पुलिस कार्मिकों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक UK 06-1227 में गम्भीर रुप से घायल चालक कुलदीप, उम्र- 22वर्ष, पुत्र गणेश ठाकुर, निवासी-लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार को गहरी खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया ।


