posted on : मार्च 3, 2025 4:58 अपराह्न
कोटद्वार । पेयजल तकनीकी, फील्ड कर्मचारी संगठन की स्थानीय शाखा के चुनाव में सुभाष नेगी को शाखा अध्यक्ष और विजय कुमार को शाखा सचिव चुना गया। कालाबड़ स्थित जल संस्थान के पंप हाउस में मंडलीय सचिव सुदीप रावत की देखरेख में संपन्न हुए शाखा कार्यकारिणी के चुनाव में अनूप जोशी को शाखा उपाध्यक्ष, नारायण सिंह को शाखा कोषाध्यक्ष, गोविंद सिंह रावत को शाखा उपसचिव, जितेंद्र पोखरियाल को प्रचार मंत्री, संजय नेगी को शाखा संगठन मंत्री, गजेंद्र चौहान को सलाहकार, आलोक माहेश्वरी और गांधी सिंह को संरक्षक चुना गया। वहीं कार्यकारिणी के सदस्यों में लोकेश, संजय रावत, दीपक नेगी, संजय नेगी, सतीश सिंह बिष्ट, टेकराज राणा और राजेश्वर प्रसाद आदि शामिल रहे।


