posted on : अक्टूबर 1, 2024 6:26 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत गुमखाल बाजार में स्वच्छता जागरूकता के लिए ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया गया। इस नाटक का मुख्य विषय ‘सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने के दुष्परिणामों’ पर केंद्रित था। छात्रों ने नाटक के माध्यम से दर्शाया कि किस प्रकार प्लास्टिक के पैकेट, पानी की बोतलें और अन्य कचरा न केवल वातावरण को प्रदूषित करते हैं, बल्कि विभिन्न बीमारियों और पर्यावरणीय संकटों का भी कारण बनते हैं। इस पहल का उद्देश्य जागरूकता और स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को सफल बनाया जा सके है। नाटक में तनिषा, कुमकुम, अनुष्का, यशोदा, नैंसी, साक्षी, सलोनी ने विभिन्न पात्रों का अभिनय कर दर्शकों को जागरूक किया। नाटक के अंत में दुकानों और वाहनों में स्वच्छता जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया, जिसके माध्यम से लोग इस विषय के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकें।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने प्राथमिक विद्यालय गुमखाल के बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान के अपने अनुभव साझा किए और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम को विद्यालय की अध्यापिका रानी सत्यभामा, रीना चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी, बीना देवी, पुलिस चौकी गुमखाल और स्थानीय समुदाय के सहयोग से पूर्ण किया गया | कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा किया गया जिसमें डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. अजय रावत उपस्थित रहे |